Anyone who wants to observe that what #Intellectual_Slavery means - Must read #Annihilation_of_Caste.
ये बौद्धिक बौनेपन का बहुत सुंदर उदाहरण है , जो व्यक्ति अंग्रेजों से अपनी कास्ट के लिए विशेष उपहार की गुजारिश करता है कि अंग्रेजों की शासन सत्ता की जड़ों को भारत में जमाने में उनकी बिरादरी के लोगों ने विशेष मदद की थी इसलिए उनको विशेष उपहार भेंट किया जाय ।
जो व्यक्ति इस बात को सिद्ध करने पर उतारू हो कि मुस्लमान की क्रूरता हिंदुओं की नीचता से बेहतर है क्योंकि हिंदुओं ने अपने ज्ञान को अपनी जाति के अलावा अन्य किसी जाति के योग्य आदमी को नही सौंपा ।
जो व्यक्ति इस बात को सिद्ध करने पर उतारू हो कि मुस्लमान की क्रूरता हिंदुओं की नीचता से बेहतर है क्योंकि हिंदुओं ने अपने ज्ञान को अपनी जाति के अलावा अन्य किसी जाति के योग्य आदमी को नही सौंपा ।
उनको तो वापस बुलाया नहीं जा सकता, लेकिन उनके समर्थकों को भारत के आर्थिक इतिहास को एक बार पलट कर अवश्य देखना चाहिए कि किस कदर हीनता से पीड़ित व्यक्ति ने उनके समर्थकों के मन में हीनता कुंठा और आत्मकुंठा का बीज बहुत गहरे तक भर दिया है ।
उनको धरमपाल के The Beautiful Tree को भी फ्री डाउनलोड करके पढ़ना चाहिए , जिसमे मैकाले के पूर्व गुरुकुलों में ब्राम्हणों द्वारा चलाये जा रहे गुरुकुलों में पढ़ाये जा रहे बच्चों के वर्णक्रम में 1820-1830 के बीच का डाटा इकठ्ठा किया गया है जिसमे शूद्र छात्रों की संख्या ब्राम्हण छात्रों से चार गुनी थी ।
No comments:
Post a Comment