Saturday 21 October 2017

वर्ण व्यवस्था ::सबके रोजगार का जन्म जात रिजर्वेशन सिस्टम था।

●1000 गुलाम होने के बाद भी यदि हिन्दू आज बचा है भारत मे तो इसका कारण है कि इन लोगों ने संघर्ष किया ।
● आप ईस्ट एशिया के खाड़ी के देश और यूरोप अफ्रीका अमेरिका, औट्रलिया आदि की तरफ इस दृष्टिकोण से देखिये तो बात स्पष्ट हो जाएगी।
● कभी समर्पण नही किया।
● लेकिन जो काम मुस्लिम न कर पाए ।
● वो इसाई करने में सफल रहे।
●चारों वर्णों को बेरोजगार कर दिया गया।
● एक के हाँथ से शिंक्षा और ज्ञान छीन लिया गया।
● दूसरे के हाँथ से रक्षा और पालन तथा आत्म उत्सर्ग का अवसर।
● चौथे के हाँथ से मैनुफैक्चरिंग छीन ली ।
● तीसरा हाँथ वाणिज्य किस चीज का करता ?
●सबके रोजगार का जन्म जात रिजर्वेशन सिस्टम था।
●लेकिन जो रिजर्वेशन अब लागू किया गया है वो ; ;:नाश कर रहा है देश और समाज दोनों का।

No comments:

Post a Comment