Wednesday, 13 January 2016

#‎Terminology_Terrorism‬ : ‪#‎शाब्दिक_आतंकवाद‬ :पश्चिमी देशों का एक नायाब हथियार

#‎Terminology_Terrorism‬ : A word first heard from ‪#‎Prof_RVaidyarajan‬
‪#‎शाब्दिक_आतंकवाद‬ : शृंखला-1
पाश्चात्य देशो ने पिछले 500 वर्षों मे कुछ शब्दों को अपनी सुविधा के अनुसार जिन शब्दों को गढा और अपने लाभ हानि को धायन मे रखते हुये अपने उज्ज्वल पक्ष तथा दूसरों के पक्ष् को काला साबित किया , उसको शाब्दिक आतंकवाद कहते हैं / एक ही तथ्य को अपनी सहूलियत से अलग अलग साम्य पर अलग अलग संज्ञा और शब्दों से सम्वोधित करना ही इसकी आत्मा है / इस आतंकवाद के मूल मे स्वार्थ सिद्धि और अपने को दूसरों से श्रेष्ठ प्रमाणित करना ही इसका उद्देश्य है / ये काम अरब के रेगिस्तान से निकले डकैतों के गिरोह के बुद्धजीवियों ने भी किया /
कुछ उदाहरण:
1- वास्को डिगामा ने ‪#‎भारत‬ की खोज की / ( तो रोमन काल के Alexander क्यों आया था यहाँ भटकते हुये ? प्लीनी क्यों छती पीट पीटकर बोलता था कि रोमन साम्राज्य का धन धान्य और स्वर्ण भारत के उत्पादों के बदले देश से बाहर जा रहा है यानि भारत जा रहा है )
2- कोलुंबुस ने ‪#‎अमेरिका‬ की खोज की / यानि उसके पहले अम्रीका पृथ्वी पर था ही नहीं या गायब था जो खोज लिया कोलुंबुस ने उसको ?
3 - अमेरिका के मूलनिवासी बाहर से आए यूरोप के लोगों के साथ आए संक्रामक बीमारियों से मर गये / ( 1500 से 1800 के बीच इसाइयत के नाम पर 20 करोड़ मूलनिवासियों का कत्ल किया गया - S Gurumurti
यूरोप के लोगों ने अम्रीका के मूलनिवासियों के सोने चांदी के खानों और गोदामों पर, उनका कत्ल करके कब्जा कर लिया - Jack Goldstone: Why Rise Of Yurope From 1500 -1850
4- पाश्चात्य देशों के 200 साल के वैभव का कारण ‪#‎औद्योगिक_क्रांति‬ थी / Revolution - यानि पहले जिसका अस्तित्व नहीं था , उसका अस्तित्व स्थापित होना / दूसरा पक्ष होता है Evolution- यानि जो निरंतरता मे हो - सनातन /
इसको भी Will Durant , Jack Goldstone और Angus Madison और अमिय बघची ने नकार दिया है - कि लूट का माल इनके धन वैभव का मूल था / क्रांति उनके लिए थी जिनके यहाँ उद्यम के नाम पर कुछ था नहीं , लेकिन जिनके यहा हजारों साल से उद्यम और उद्योग होता रहा हो , जिनको आपने लूटा और बर्बाद किया , उनको यही पढ़ा दिया कि यूरोप मे औद्योगिक क्रांति हुई / ये कह सकते हैं कि हस्तशिल्प से मशीन शिल्प की ओर कदम बढ़ाया /
5- ‪#‎शिक्षा‬ का प्रसार प्रचार पश्चिम जगत की देन है / जबकि जो 20 वीं शताब्दी तक शिक्षा को आमजन तक मात्र ‪#‎सनडे_स्कूलों‬ मे बाइबल की आयत मात्र की जानकारी करवा सका हो , उसका ये क्लैम कहाँ तक जायज है ? जिसने खुद भारत से Madras System Of Education या Monitorial System of Education को आयातित करके 2वीं शताब्दी मे शिक्षा को आमजन तक पहुंचाया हो , उसका ये क्लेम #शाब्दिक_आतंकवाद नहीं है तो और क्या है ?

अभी इस श्रेणी मे आने वाले नए शब्द - Innovative Financial Management को बाद मे Tax Heaven के Illegal Money; War On Terrorism से global War on Terrorism , war on Terror , से Global crisis , बिन ब्याहे माँ के बच्चो को New Normal Babies ( ‪#‎Not‬ ‪#‎Bastards‬ ) आदि शब्द गढे जाते रहे है /
उसी तर्ज पर इस्लाम शांति का मजहब है - लेकिन 1400 सालों मे जहां इसका जन्म हुआ , आज भी वहाँ से लेकर जहाँ जहां ये गया , शांति और सृजन वहाँ से पलायित होती गई /
ऊं शान्तिः

No comments:

Post a Comment