Saturday, 2 January 2016

Broken Homes in the Bible : Broken Family is root cause of Juvenile Delequency Does India needs J J ACT ?

डाटा ये कहता है कि पश्चिमी देशो मे ‪#‎खंडित_परिवार‬ की संख्या बहुत ज्यादा है / अमेरिका मे सिंगल पैरेंट्स का प्रतिशत 51% है , और 10 साल से नीचे उम्र के बच्चो मे 25% बच्चों को मनोचिकित्सक की आवश्यकता पड़ती है / तलाक इस्लाम और इसाइयत के मूल मे छिपा है क्योंकि ये इनके religious Textbook का अंग है /
मुसलमानों के लिए ‪#‎शाहबानों‬ केस एक उधारण है भारत के परिपेक्ष्य मे , जब एक बुजुर्ग महिला को तलाक देने के बाद सूप्रीम कोर्ट के उस मानवीय निर्णय को संसद ने ‪#‎राजीव‬ गांधी के समय मे संसद मे एक कानून बनाकर खारिज कर देते हैं /
उसी तर्ज मे पश्चिमी देशों ने भौतिक आनंद के लिए live in relation , बिना शादी के बच्चो को पैदा करना , और पुनः पुनः तलाक और शादी करना एक परंपरा पैदा हुयी , जिसको मोडेरनिटी के नाम पर प्रचारित किया गया /
उसी परंपरा मे जब अचानक दूसरे देशों को लूटने के कारण औद्योगीकरण का जन्म हुआ , और उसके विरोध मे Marxism का जन्म हुआ , तो इन भौतिकवादियों के Biblical theology से जन्म हुआ ‪#‎खंडित‬ परिवार का /
1945 के बाद UNO नामक संस्था पूरी दुनिया को उसी पैमाने पर कानून बनाने की शिफारिश करती है , जिसको भारत के ‪#‎गुलाम‬ मानसिकता के लोग सहज स्वीकृति देकर देश मे कानून बनाते हैं , जिसमे बाल अपराधियों को उनके जघन्य अपराधों की माफी का इंतजाम भी है , और भदोही जैसे छोटे जिलों मे ‪#‎बालकानून‬ श्रम अपराध घोसीट किया जाता है, जिसमे परिवार मे कार्पेट निरमाण एक सहज पारिवारिक परंपरा मे बच्चो को शर्मजीवी बनाने की ट्रेनिंग खेल खेल मे मिलती थी /

लेकिन खंडित परिवार के दुष्परिणाम के कारण , जिसके आधार बाइबल मे छुपे हुये हैं , उनके उच्छिस्ट को भारत पिछले 68 साल से आदर्श मानकर कानून बनाता है तो juvenile crime और भारतीय एक्सपोर्ट करने वाले ग्रामीण व्यसाय का नष्ट होना अवशमभावी है /
लेकिन PMO India को इस बात को ध्यान रखना चाहिए की वे अब्राहमिक theology से उत्पन्न नियम और क़ानूनों को कैसे रद्द करेंगे , जिससे भारत का स्वरोजगार का स्वर्णिम युग की वापसी हो सके जिसके दम पर भारत 0 AD से 1750 तक एक्सपोर्टिंग देश बना रहा / शायद निर्भया भी सुरक्शित रह सके इस मानसिक गुलामी को तोड़कर ?
 http://www.ligonier.org/learn/articles/broken-homes-in-the-bible/

No comments:

Post a Comment