Monday 11 January 2016

#‎शबरीमाला‬ और ‪#‎जल्लीकट्टू‬ पर ‪#‎जीसस‬ और NGO s की ‪#‎गिद्धिदृस्टि‬।

#‎tweeter_trend‬ पर पोस्ट /
‪#‎शबरीमाला‬ और ‪#‎जल्लीकट्टू‬ पर ‪#‎जीसस‬ और NGO s की ‪#‎गिद्धिदृस्टि‬
-----------------------------------------------------------------------------------
Do you have a constitutional right to prevent women entry at Sabarimala? SC to Devaswom ?
http://www.thehindu.com/…/do-you-have-a-…/article8092924.ece
Ban Jallikattu, it is torture of ‘peaceful’ bulls: PILs

http://timesofindia.indiatimes.com/…/articlesh…/50539460.cms
-----------------------------------------------------------------------------------
#शबरीमाला केरल मे एक हिन्दू तीर्थस्थल है, जो कि राम लक्ष्मण और शबरी से संवन्धित राम वनगमन के अरण्यकांड मे वर्णित घटना से संवन्धित स्थल है, जहां राम ने शबरी के जूठे बेर खाये थे / राम जब वहाँ से चले तो देखा कि एक तपस्वी सामने तप कर रहा है / राम ने सबरी से पूंछा कि ये कौन है , तो शबरी ने बताया कि ये दैवी पुरुष ‪#‎शस्त‬ हैं / राम उनसे मिलने जाते हैं तो वो तपस्या त्यागकर अयोध्या के राजकुमारों का स्वागत करते हैं / उसी मिलन के वार्षिक समारोह को ‪#‎मकरा_बिलक्कु‬ के नाम से जाना जाता है / ऐसा विश्वास है कि उस दिन भगवान धर्मशस्त अपने भक्तोन्न को आशीर्वाद देते हैं / यहाँ एक हिन्दू देवता अयप्पन का मंदिर है जोकि महिषी नामक दानव का वध करते है, वे ‪#‎बालब्रंहचारी‬ थे / ये मंदिर 18 पहाडो के बीच घने जंगलों मे बसा एक मंदिर है/ यहाँ जाने वाले तीर्थयात्री यात्रा के पूर्व 41 दिन का व्रत रखते हैं /
यहाँ मासिक धर्म की स्त्रियॉं के जाने का निषेध है /
यहाँ की मुख्य उपदेश - तद त्वं असि और अहम ब्रम्हाश्मि है /
यहाँ तीनों शक्तियों और विष्णु और शिव जी की पूजा होती है /
इस मंदिर का नियंत्रण केरल सरकार के अधीन है /
मंदिर का कपाट बंद होने के पूर्व यहा ‪#‎हरिवंशम‬ के श्लोक पढे जाते हैं /
अब इसमे लोचा क्या है ? लोचा ये है कि ये मंदिर वहाँ के आदिवासियों मे #जीसस की एंट्री नहीं दे रहा है , क्योंकि वहाँ के लोगों की , और बहुत से बाहरा से जाने वालों की इस तीर्थस्थल से अनंत लगाव है /
इसलिए 5 महिला वकीलों को सूप्रीम कोर्ट मे लगाया है जीसस पुत्रों ने, जीसस की एंट्री बनाने हेतु / जाहिर सी बात है कि इन महिलाओं मे से किसी ने शबरीमाला क्या शबरी तक के बारे मे नहीं जानती हैं / इनके डीटेल यदि हो तो यहाँ डाले /
दूसरी बात एक Writ तैयार करो इन इसाइयों के अड्डों मे फादर के क्या क्या काम हैं , और किसी चर्च का मुख्य पुजारी महिला क्यो नहीं बन सकती ?
ये इनका पुराना आजमाया नुसका है - जिसका वर्णन मैंने ‪#‎hookswinging‬ को कैसे बंद कराया गया कानून बनाकर , नामक लेख लिखा था, जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी जीसस के crucifixation से कोम्पेटेटीओन कर रहे थे /
‪#‎दूसरी_बात‬ : सूप्रीम कोर्ट की सुनवाई है तमिलनाडू के ‪#‎जल्लीकुट्टी‬ नामक बैल और सांडों के खेल से जिस पर UPA - 2 ने 2011 मे बैन लगाया था , उस बैन को सरकार ने खत्म कर दिया /
इस लोकल खेल को ‪#‎जानवरों‬ के प्रति निर्दयता के नाम से मुकदमा किया है कुछ NGOs ने /
इनसे पूंछिए रोज जो हजारों गाय बैल भइस भईसा सुवर बकरा बकरी कट रही हैं , और जो ईद मे इन बैलों और गायों को हलाल किया जाता है , उस क्रूरता से इनको ‪#‎बद_परहेज़ी‬ है , लेकिन इस खेल मे बैलों के प्रति इन्की संवेदना आसमान को चूम रही है /
जरा इन NGOs के बारे मे खोजें / कौन इनको फ़ंड देता है /

No comments:

Post a Comment