Thursday 12 September 2019

#दलित_शब्द_की_उत्पत्ति :

दलित शब्द दलित पैंथर से निकला है।
और दलित पैंथर, ब्लैक पैंथर पार्टी से निकला है।
ब्लैक पैंथर पार्टी अमेरिका के काले लोगों द्वारा, गोरों की हिंसक विरोध की नीति पर पिछले शताब्दी के उत्तरार्ध में गठित हुई थी।
उस पार्टी को हुवर और सीआईए ने समाज और देश विरोधी बताते हुए विनष्ट कर दिया।
लेकिन ईसाइयों ने उस आइडियोलॉजी को लांच करके भारत मे यह शब्द और राजनैतिक विचार स्थापित किया।
दलित मराठी शब्द नही है।
यह अफवाहबाजों ने उड़ाया है।
उसका नाम जानते हो जिसने यह अफवाह उड़ायी है।
वह नग्रेजी में लिखती है।
उसका नाम है रूपा विश्वनाथ।
अरुंधति राय लिखती है कि -
"Today 'Untouchbles has-been substituted with Marathi word 'Dalit' ( Brocken people), which in turn, used interchangeably with scheduled caste."
अमबेडकर लिखते है कि भंगी brocken people हैं।
दोनो में कौन सही बोल रहा है। रूपा विश्वनाथ कि डॉ अम्बेडकर?
इतना समझ में आ जाय तो आगे लिखू कि यह शब्द धर्म परिवर्तन के लिए राजनैतिक आधार तैयार करने हेतु आविष्कृत किया गया है।
आगे लिखती है अरुंधति राय-" This, as the scholar Rupa Vishwanath points out, is incorrect practice, because the the term 'Dalit' includes Untouchables, who were converted to other religions to escape the stigma of Caste, whereas 'Sheduled Castes' does not". .. I have mostly, though not always, used the word untouchable, when I write about the past, and Dalit when write about the present".
यह है नैरेटिव बिल्डिंग।
हिंदी पढ़ने और समझने वालों की समस्या यह है कि यह फेक न्यूज़, नरेटिव और सत्य में अंतर नही समझ पाते। क्योंकि अनुवादित पुस्तकें अपना फ्लेवर और अर्थ खो देती हैं प्रायः।

No comments:

Post a Comment