Monday 3 August 2015

J Sunderland 1929 ; इंडिया इन Bondage से उद्धृत

अंग्रेजों और वामपंथियों के द्वारा रचित् भारत का इतिहास बहुत पढ़ा होगा आपने / आज एक अमेरीकन द्वारा 86 साल पूर्व लिखी गयी पुस्तक -India In Bondage से एक लेख पढ़ें , जिसके लेखक J Sunderland थे / उन्होने 33 साल रिसर्च करके यह पुस्तक लिखी थी /
वो भारत पहली बार 1895 में आये थे और यह पुंस्तक 1929 में छपी और इसको छपते ही अंग्रेजों में इसे ban कर दिया।
उनका दावा है कि उस समय भारत के बारे मे लिखी गई शायद ही कोई पुस्तक हो जिसको उन्होने इस बूक को लिखने के पहले न पढ़ी हो /
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्राइस्ट के 20वीं शताब्दी मे , क्या किसी देश को कोई जबर्दस्ती गुलान बना कर रख सकता है ? तो फिर भारत जैसे महान देश को क्यों ?
एक नजर इस पर , कि भारत है क्या ?
क्या ये बर्बर या अर्धबर्बर लोगों का देश है , जैसा कि बहुधा लोग सोचते हैं ? क्या ये महत्वहीन देश है ? क्या कभी इसकी कोई महत्ता थी , या क्या कभी इसने मानवता के हित मे कुछ ऐसा किया था कि कोई इस बारे मे चिंता करे कि ये स्वतंत्र है या गुलाम ? आइये देखते हैं /
भारत दुनिया का सबसे प्राचीन राष्ट्र है , 3000 साल से भी प्राचीन , जिसका आज तक एक continuous इतिहास रहा है /
चाइना के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है / दूसरे शब्दों मे रुस को छोडकर पूरे एउरोप से ज्यादा आबादी वाला देश , जो उत्तर और दक्षिण अम्रीका से भी ज्यादा जनसंख्या वाला देश है /
भारत एक बहुत ही सभ्य देश है --- एक ऐसा देश जिसने यूरोप के किसी भी देश से पहले एक उच्च संस्कृति को विकसित किया था , जो आज भी अक्षुण्य है //
भारत पहला और अकेला राष्ट्र है , जिसने महान सिकंदर को अपनी शक्ति का परिचय दिया था । ये भारत ही था जिसने उसको उसके विश्व विजय अभियान से वंचित किया था , और वापस लौटने को बाध्य किया था /
भारत तब तक दुनिया का सबसे धनी देश था , जब तक कि ग्रेट ब्रिटेन ने उसको गुलाम बनाया और लूटा नहीं था /
भारत ने विश्व के 6 ऐतिहासिक धर्मों मे से 2 धर्मों को जन्म दिया है /
भारत ने विश्व की सभ्यता की उत्पत्ति और विकास मे , अत्यंत महत्वपूर्ण ‪#‎दशमलव‬ का योगदान देकर अत्यंत महती योगदान दिया है , जिसको ‪#‎अरबिक‬ Notation के नाम से भी जाना जाता है , जो आधुनिक गणित और विज्ञान की नींव बनाता है /
भारत ने ने बहुत पूर्व समकाल मे लगभग सभी तरह के विज्ञानों को ईजाद किया था , जिनमे से कुछ को आगे विकसित किया और पूरी दुनिया का नेतृत्व किया / आज भी , उसकी गुलामी को छोड़ दें तो , बड़े बड़े वैज्ञानिक इसके पास हैं /
भारत ने ‪#‎ग्रीस‬ की स्तर के सुंदर आर्किटैक्चर का आविष्कार किया और जो आज भी उसके पास मौजूद है -- इसके गवाह हैं , दिल्ली मे मौजूद पर्ल मस्जिद ( ?? ) , कुतुब मीनार , दीवाने खास , और आगरा का ताज महल /
भारत ने महान साहित्य ,महान कला , महान दार्शनिक सिस्टम , महान धर्मों , और जीवन के हर क्षेत्र मे महान व्यक्तियों को जन्म दिया है --- शासक , statesmen , financiers , विद्वान, कवि, योद्धा , colonizers , समुद्री जहाजों के निर्माता , skilled आर्टिसन , और हर तरह के हस्तशिल्पी , कृषक , कुशल उद्योग कर्ता , और सुदूर देशों से जमीन और समुद्री रास्ते से व्यापार करने वाले नेतृत्व को जन्म दिया है /
2500 वर्षों तक भारत एशिया , अर्थात विश्व की आधी जनसंख्या का आध्यात्मिक और बौद्धिक गुरु रहा है /
2500 वर्षों तक , जब तक अंग्रेज़ मुख्य पर्दे पर अवतरित नहीं हुये और उन्होने उसकी आजादी को छीना नहीं , तब तक भारत विश्व का सबसे प्रसिद्ध स्वायत्त शासी राष्ट्रो मे गिना जाता था /
ये है वो भारत देश । क्या ऐसे देश को गुलाम बनाकर रखना ठीक है ? क्या ऐसे राष्ट्र को आजादी का , स्वायत्त शाशी होने का अधिकार नहीं है , जिसने मानवता के इतिहास मे महान राष्ट्रों मे अपना स्थान बनाया था , उसको उस पुराने गौरव को प्राप्त करने का अधिकार नहीं है ?
J Sunderland 1929 ; इंडिया इन Bondage से उद्धृत / इंडिया इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ अमेरिका के पूर्व अदध्यक्ष /
पेज vii - ix

No comments:

Post a Comment