Saturday 17 October 2015

ये एक पत्र है राष्ट्रपति जी के लिए जिसको तैयार किया है ‪#‎एखलाक_सिंड्रोम‬ से पीड़ित पुरस्कृत साहित्यकार कि ‪#‎कूट_पुरुष‬ की गैंग ने ।


https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1129764463720286&set=pcb.1129764567053609&type=3

ये एक पत्र है राष्ट्रपति जी के लिए जिसको तैयार किया है
‪#‎एखलाक_सिंड्रोम‬ से पीड़ित पुरस्कृत साहित्यकार कि ‪#‎कूट_पुरुष‬ की गैंग ने ।
‪#‎अँधा_बांटे_रेवाणी_फिर_फिर_खुद_को_देय‬ ब्रांड अकादमी साहित्य पुरस्कार प्राप्त करने और प्रदान करने वालों द्वारा, राष्ट्रपति महोदय को दी जाने वाली विरह वेदना से भरपूर अति संवेदनशील पत्र की ये स्क्रीन शॉट है ।
तर्क है कांग्रेस सर्कार के कार्यकाल में श्री दाभोलकर की हत्या और बाद में कुछ दिन पूर्व कुलवर्गी की हुयी हत्या के लिए हिन्दू संगठन जिम्मेदार हैं ।
प्रमाण ?
आपकी ये औकात ? ‪#‎मरकस_बाबा‬ के चेले हैं हम । हम ब्रम्हवाक्य के सिवा कुछ उवाचते ही नहीं ।
लेकिन सबसे बड़े बामपंथी डॉ नामवर सिंह ने तो कहा कि ये ड्रामा रचने वाले पुरस्कृत लोग सुर्ख़ियों में जगह पाने के लिए कर रहे हैं ।
तो असलियत क्या है ?
दाभोलकर और कुलबर्गी को मीडिया ने जज और जूरी बनकर हिन्दू संगठनो को हत्यारा साबित कर दिया था।
लेकिन दाभोलकर के केस में CBI और NIA ने अब तक यही कहा है कि मीडिया का निर्णय संभावनाओं से भी बहुत दूर की कौड़ी है ।
कुलबर्गी के मामले में CBI ने प्रॉपर्टी के विवाद की संभावना व्यक्ति की है ।
फ़िलहाल दोनों केस में कोर्ट का निर्णय बाकी है ।
‪#‎बछड़ा_चोर‬ और उसको हलाल करके पैसा कमाने वाला अखिलेश सर्कार की गैरजिम्मेदारी से मारा गया जिसकी क्षतपूर्ति उसने जनता के टैक्स का 45 लाख रुपया देकर भरपाई किया । बाकि अब पुलिस और कोर्ट देखेगी ।
अब कुछ असहज प्रश्न :
1- एकेडमी का पुरस्कार आपको मिला कि आपकी रचना को ? और मिला तो किस कारण से ? साहित्य रचना के लिए कि राजनीति के लिए ?
2- इसके पहले 84 में सिखों की कांग्रेस सर्कार के शह पर खुलेआम हत्या की गयी ,जिसको PM राजीव गांधी ने निहायत ही घटिया और जलील बयान दिया था कि - एक विशाल वृक्ष गिरेगा तो छिटपुट घटनाएं होंगी ही । उस समय आपकी आत्मा क्या गाँजा पी के सो रही थी ?
3- गोधरा और गुजरात , भोपाल गैसकांड हुवा था ।तब क्या आप अचेतन थे ?
4-बोम्बे ब्लास्ट हुवा ,अक्षयधाम मन्दिर हुवा तब आप किसी मदिरालय में मदिरा पीकर धुत थे ?
नहीं ऐसा कुछ भी नहीं हुवा ?
तो अचानक सबके इस ‪#‎प्रसव_पीड़ा‬ का राज क्या है ?

No comments:

Post a Comment