क्या आरक्षण पिछड़े वर्ग के लिए उपयोगी साबित हुआ है ? ६५+ साल में पिछड़े वर्ग के लोग आज भी उतने ही पिछड़े हैं. अमेरिका के free मार्केट इकॉनमी के सबसे बड़े इकोनॉमिस्ट का यह कहना है की आरक्षण ही सबसे बड़ी बाधा है उनके उत्कर्ष में। जब milton freedman से यह पुछा गया तो उन्होंने यही जवाब दिया। affirmative action keeps minority poor and backwards . उन्ही के शब्दों में - Sunil Saxena
--- मेरा प्रश्न ये है कि क्या अमेरिका मे कभी बाइबल से #मान्यताप्राप्त Slavery के कारण काले अफ्रीकन को ऊपर लाने के लिए ,1960 के बाद दिया जाने वाला affirmative Action ; और भारत मे गोरों द्वारा उजाड़े गए एक्सपोर्ट क्वालिटी मटिरियल के निर्माता उद्योग उद्यमियों को दिया जाने वाला #रिज़र्वेशन , एक ही कैटेगरी मे आएगा
और क्या उन दोनों मे कोई समानता है ?
अम्बा शंकर वाजपेयी
Ravindra Singh Basera Dev
प्रश्न जटिल है / कमेंट भी सोच समझकर कीजिएगा / क्योंकि अम्रीका के affirmative action और भारत के #रिज़र्वेशन की पृष्ठीभूमि और तरीका दोनों बहुत फर्क है / अभी जेएनयू मे जब @Rajeev Malhotra और उदितराज के साथ फ़रवरी 1015 मे सेमिनार हुआ था तो उदितराज ने अमेरीकन मोडेल को भारत मे लागू करने की बात की थी / लेकिन उनको जब तथ्यों का ज्ञान होगा तो उनके हांथ के टोंटे उद जाएँगे /
Milton Friedman- Why Affirmative Action is bad♥अम्बा शंकर वाजपेयी
Ravindra Singh Basera Dev
प्रश्न जटिल है / कमेंट भी सोच समझकर कीजिएगा / क्योंकि अम्रीका के affirmative action और भारत के #रिज़र्वेशन की पृष्ठीभूमि और तरीका दोनों बहुत फर्क है / अभी जेएनयू मे जब @Rajeev Malhotra और उदितराज के साथ फ़रवरी 1015 मे सेमिनार हुआ था तो उदितराज ने अमेरीकन मोडेल को भारत मे लागू करने की बात की थी / लेकिन उनको जब तथ्यों का ज्ञान होगा तो उनके हांथ के टोंटे उद जाएँगे /
Milton
Friedman economic views. Capitalism is based on being efficient and
open to anyone so favoritism and Inequality beneficiary do not work as
it should b..
https://www.youtube.com/watch?v=40eB_6o8Uws
No comments:
Post a Comment