Sunday, 6 March 2016

"John Perkins ने अपनी पुस्तक Confession of an Economic Hitman में लिखा

"John Perkins ने अपनी पुस्तक Confession of an Economic Hitman में लिखा है कि अब दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्यवादी देश मुझ जैसे व्यक्तियों को अकल्पनीय सैलरी देकर , दुनिया के उन परिवारों को ‪#‎घूस‬ के जरिये वर्ल्ड बैंक और USAID के माध्यम से उनके देशों के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के लिए लोन दिलवाता है , जो उस देश को नियंत्रित करते हैं ।
अब हम तलवार से नहीं लड़ते , बल्कि फर्जी फाइनेंसियल रिपोर्ट , इलेक्शन में फर्जीवाड़ा करके , घूस देकर , ब्लैकमेल करके या सेक्स और मर्डर को अपना हथियार बनाते हैं। खास तौर पर ग्लोबलिज़शन के समय कॉल में बहुत भयानक रूप ले चूका है ।
2005 में लिखा उसने ।
20 साल पहले लिखना चाहता था ।
लेकिन भय या घूस देकर उसका मुंह बन्द करा दिया गया ।
अब आज इसको भारत के सन्दर्भ में देखें।
देश की दो राष्ट्रीय महत्व की घटना लोकसभा के स्पीकर रह चुके ‪#‎संगमा‬ की मौत और उनके भारतीय राजनीति में योगदान की बात होनी चाहिए था ।

या फिर ‪#‎पाकिस्तान‬ से ‪#‎भारत‬ की सीमा में बनाये गए ‪#‎सुरंग‬ के बारे में बात होना चाहिए था ।
लेकिन हर प्राइवेट मीडिया एक ‪#‎जमानत_प्राप्त‬ देशद्रोही की प्रशंसा में पूरा समय खर्च कर दिया।
अब भारत को इन ‪#‎बहुत_क्रांतिकारी‬ न्यूज़ चैनल्स के मालिको की खबर लेना चाहिए ।
कौन इनका मालिक है ?
क्योंकि इसी लेखक ने बताया है कि - पहली बार हम देश के मालिक परिवारों को धन से खरीदने की कोशिस करते हैं ।
अगर वो काम नहीं किया तो ।
CIA और उनकी तरह की अलग संस्था जैसे ह्यूमन राईट कमीशन या NGO और अन्य दल्ले भेड़ियों को खरीदते हैं , जिसमे असहमत नेता किसी वायलेंट अटैक में मार दिया जाता हैं ।
और उससे भी काम न बने तो अमरीका के नौजवानों को हत्या और मृत्यु को चुनने के तकनीक का प्रयोग करते हैं , जैसे कि इराक या अफगानिस्तान।
खैर कोई ऑथेंटिक लिस्ट दे सकता है इन मीडिया के मालिकों का , जो अमेरिका जैसे साम्राज्यवादी ताकतों के दूसरी श्रेणी के तरकीब का प्रयोग कर रही हैं ।
‪#‎इंदिरा‬ ‪#‎राजीव‬ ‪#‎लाल_बहादुर‬ सिंधिया , संजय गांधी , राजेश पायलेट की मौत , आज तक रहस्य है ?

No comments:

Post a Comment