Thursday 24 September 2015

युधिस्थिर ने ऋषि मुनि राजाओ के साथ ही शूद्रों की पूजा की थी /

वेद पहले आये थे कि , शायद सतयुग के पूर्व राजा हरिश्चंद्र के पूर्व / सतयुग के 4000 साल बाद त्रेता आया राम का काल / उसके 4000 साल बाद त्रेता आया कृष्ण और युधिस्थिर का युग /
वेदों की पूंछ पकड़ा ‪#‎बाबा_साहेब‬ ने पुरुषसूक्त को क्षेपक घोसित किया और इसको ब्रांहनों का शूद्रों के खिलाफ एक शाजिश बताया / कैसे ?
ब्राह्मणोऽस्य मुखमासीद् बाहू राजन्यः कृतः ।
ऊरू तदस्य यद्वैश्यः पद्भ्यां शूद्रो अजायत ॥

क्योंकि शूद्र परम्ब्रंह के पैरों से पैदा हुआ , इस लिए कलयुग मे 1946 मे उसकी दशा अछूतो जैसी हो गई है /
वेदों की जिस पूंछ को पकड़कर बाबा ने भारत के अर्थ शक्ति के निरमातों और उनके वंशजों को बाबा ने अपमानित किया , उनको वेदो के रचना के 8000 साल बाद द्वापर मे इंद्रप्रस्थ मे राजसूय यज्ञ के आयोजन के उपरांत समस्त ऋषि मुनियों के साथ ‪#‎शूद्रों‬ की भी पूजा करके विदा करते हैं /
श्री मद भागवत के द्वितीय खंड के दशम सकन्ध के 75 वे अदध्याय के 25वे श्लोक मे वर्णित है :
"अथर्त्वीजों महाशीलाह सदस्या ब्रांहवादिनह /
ब्रमहक्षत्रियविटशूद्रा राजानों ये समागताः //
अर्थात : राजसूय यज्ञ ने जितने लोग आए थे - परम शीलवान ऋत्विज , ब्रम्हवादी सदस्य , ब्रामहन क्षत्रिय वैश्य ‪#‎शूद्र‬ राजा देवता , ऋषि , मुनि - इन सबकी पूजा महाराज युधिष्ठिर ने की /
कहाँ एक चक्रवर्ती राजा शुदों की पूजा कर रहा है द्वापर मे , कहाँ उसके 8000 साल पहले ही बाबा ने बोला कि - क्योंकि शूद्र पुरुष यानि ब्रम्ह के पैरो से पैदा हुआ इसलिए ‪#‎कलयुग‬ मे शूद्रों को नीचकर्म करने का काम दिया गया था/
धन्य हो बाबा /
बंटाधार कर दिये देश का /
नरकगामी बनो /

2 comments:

  1. मनुस्मृति में यहाँ तक दर्शाया गया है की आपत्ति काल में ब्राह्मण शुद्रो से भी अध्धयन कर सकते है

    ReplyDelete
  2. मनुस्मृति में यहाँ तक दर्शाया गया है की आपत्ति काल में ब्राह्मण शुद्रो से भी अध्धयन कर सकते है

    ReplyDelete