Friday 25 April 2014

कौन कहता है कि , कौन, किसको ,पाकिस्तान भेजेगा ??
क्यों कोई तुमको पाकिस्तान भेजेगा ???
जिनको जाना था पाकिस्तान ,चले गए /

चले गए मादरे वतन को छोड़कर,
साथ में तुमको भी छोड़कर, हमको भी छोड़कर /
क्योंकि उनके साथ , न तुम थे, न हम थे /
उनके साथ था , उनका मजहब /
लेकिन हमारे साथ था , हमारा धरम ,
जो ये सिखाता है कि इबादत की तरकीब जुदा हो सकती है ,
लेकिन मंजिल एक है, जिसको हासिल करना ही
मानवजीवन का लक्ष्य है /
जिसको ब्रम्ह /अल्लाह / जीसस , के नाम से जाना जाता है /
लेकिन सिर्फ धरम ही ये इज़ाज़त देता है /
मजहब और रिलिजन , ये इज़ाज़त नहीं देते /
इसी को समझ लो मित्रों , भारत , जितना मेरा है , उससे ज्यादा तुम्हारा है /
कौन है जो, इस बात को समझ ले , तो कौन है , जो उसको पाकिस्तान भेजेगा ??

No comments:

Post a Comment